Saturday 22 October 2011

NOIDA / Flat rate has not increased because of the draw date has been postponed



Diwali gift of your home are waiting to meet people and have to wait for two weeks. Flat rate has not increased because of the draw date has been postponed. Authorities have not yet received objections in this case.
Known to the Authority under the housing scheme in 2006-07 took nearly a quarter plan to near three thousand. Plan has already been drawn to the successful allottees. Now the flat number to be assigned. The scheme to allocate the number of near Maiji and Acaiji Authority was drawn in January 2011. Delays in construction due to an increase in these prices were flat. Now turn the successful applicants Elaiji and EWS is to assign the flat number. This date was before 20 October. Received objections from the applicants also had to be handled.
Being told that the increased prices of flats have not been determined yet. Authority'll have next week in the Diwali holidays. Therefore, disposal of objections, including flat pricing and the flat number to assign work to draw the first or second week of November will be. It currently has no official date has not been declared. Authority under the scheme in sector 608 and sector 135 100 432 400 EWS Elaiji flat and ready in Sector 99 are assigned a number of buildings.

फिर टला आवासीय फ्लैट का ड्रा

Oct 19, 08:04 pm
नोएडा, संवाददाता : दीपावली पर अपने घर का तोहफा मिलने का इंतजार कर रहे लोगों को अब इसके लिए दो सप्ताह का इंतजार और करना होगा। फ्लैट की बढ़ी हुई दर निर्धारित न हो पाने की वजह से ड्रा की तिथि टाल दी गई है। प्राधिकरण को अब तक इस मामले में आपत्तियां भी प्राप्त नहीं हुई हैं।
ज्ञात हो कि प्राधिकरण ने वर्ष 2006-07 में आवासीय योजना के तहत करीब सवा तीन हजार फ्लैट की योजना निकाली थी। योजना के लिए सफल आवंटियों का ड्रा पहले ही किया जा चुका है। अब उन्हें फ्लैट नंबर आवंटित किया जाना है। इसी योजना के एमआइजी व एचआइजी फ्लैट के नंबर आवंटित करने के लिए प्राधिकरण ने जनवरी 2011 में ड्रा किया था। निर्माण कार्य में देरी की वजह से इन फ्लैट की कीमतों में भी इजाफा किया गया था। अब बारी एलआइजी व ईडब्ल्यूएस के सफल आवेदकों को फ्लैट नंबर आवंटित करने की है। इसके लिए पहले 20 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई थी। इससे पहले निर्माण में हुई देरी की वजह से योजना के फ्लैटों की बढ़ी हुई कीमत का आंकलन करना था। उस पर आवेदकों से आपत्तियां प्राप्त कर उनका निपटारा भी किया जाना था।
बताया जा रहा है कि फ्लैट की बढ़ी हुई कीमतें अब तक निर्धारित नहीं हो सकी हैं। अगले सप्ताह प्राधिकरण में दीपावली की छुट्टियां पडेंगी। लिहाजा फ्लैट की कीमत निर्धारण और आपत्तियों के निस्तारण सहित ड्रा के जरिए फ्लैट नंबर आवंटित करने का काम नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में किया जाएगा। इसके लिए फिलहाल कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है। योजना के तहत प्राधिकरण को सेक्टर 100 में 608 और सेक्टर 135 में 432 एलआइजी फ्लैट और सेक्टर 99 में तैयार हो चुके 400 ईडब्ल्यूएस भवनों के नंबर आवंटित करने हैं।