Saturday, 22 October 2011

five percent of the farmers have given the benefit of the plot.


Noida, : The written agreement from the farmers, according to authorities on Tuesday to allocate five percent of the plot will work. Noida Authority on Monday notified 31 villages of the region five percent of the farmers have given the benefit of the plot. Authority to pay the total benefit to farmers of 34 villages. On Tuesday, the three villages will be given the benefit of five per cent. Then given to farmers in villages of five percent will be issued a full list of benefits.
The Authority will also inform the public how many plots in the area are being planned. Where is the rest of the plot will be employed. Chairman and CEO Balwinder Kumar to regulate the working population will be completed this month. Having disposed of the population of the PP Act Nmukdme automatically come to an end. The four major demands of the farmers would be completed. This is a great gift for area farmers. These last ten years, five percent of the farmers who populated the plot and fighting in the courts were waiting to be regular.

नोएडा,/ प्राधिकरण किसानों से हुए लिखित समझौते के मुताबिक मंगलवार को पांच प्रतिशत के प्लॉट आवंटित करने का काम पूरा कर लेगा। सोमवार को प्राधिकरण ने नोएडा अधिसूचित क्षेत्र के 31 गांव के किसानों को पांच प्रतिशत प्लॉट का लाभ दे दिया है। प्राधिकरण को कुल 34 गांव के किसानों को यह लाभ देना है। मंगलवार को शेष तीन गांवों को पांच प्रतिशत का लाभ दे दिया जाएगा। इसके बाद सभी गांवों के किसानों को दिए जाने वाले पांच प्रतिशत के लाभ की पूरी सूची जारी की जाएगी।
साथ ही प्राधिकरण यह भी सूचना सार्वजनिक करेगा कि किस क्षेत्र में कितने प्लॉट नियोजित किए जा रहे हैं। शेष प्लॉट कहां नियोजित होंगे। पांच प्रतिशत का काम खत्म होने के साथ ही प्राधिकरण आबादी का भी निस्तारण करता जा रहा है। चेयरमैन व सीईओ बलविंदर कुमार ने बताया कि आबादी विनियमित करने का काम भी इसी माह पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही किसानों संग हुए लिखित समझौते के तहत उनकी मांग तीन माह में पूरी कर दी जाएगी। आबादी निस्तारित होने के साथ ही पीपी एक्ट के ंमुकदमे स्वत: समाप्त हो जाएंगे। इसके अलावा एसएलआर के मुकदमों के लिए प्राधिकरण प्रत्येक किसान से समझौता कर कोर्ट में समझौता पत्र दाखिल कर देगा। इस तरह से किसानों की चारों प्रमुख मांग पूरी कर ली जाएगी। क्षेत्र के किसानों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है। इनमें कई ऐसे किसान हैं जो पिछले दस वर्षों से पांच प्रतिशत के प्लॉट और आबादी नियमित होने के इंतजार में कोर्ट में मुकदमा लड़ रहे थे

Landless peasants demanding fast


Greater Noida, reporter: landless workers on Wednesday to free the land sought authorization from the Chief Executive Officer CEO Rama Raman. In an hour-long meeting, the CEO said the land after the High Court's ruling could be considered.
Landless peasants demanding fast unto death in June was the Noida extension. The CEO promised to solve the problem in four to five days off. CEO assured the farmers on hunger strike had ended. Hundred days after the authorization and administration hereditary landless agricultural labor demand is not showing any seriousness.

ग्रेटर नोएडा,  भूमिहीन मजदूर बुधवार को नि:शुल्क भूखंड देने की मांग को लेकर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ रमा रमन से मिले। एक घंटे तक चली बैठक में सीईओ ने कहा कि जमीन अधिग्रहण को लेकर हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद ही इस पर विचार किया जा सकता है।
खेतिहर मजदूर भूमिहीन संघर्ष समिति ने कहा कि वे 120 वर्गमीटर का भूखंड की मांग पिछले एक वर्ष से कर रहे हैं। भूमिहीन किसानों ने मांग को लेकर पहली जून को नोएडा एक्सटेंशन में आमरण अनशन किया था। इसमें सीईओ ने चार पांच दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था। सीईओ के आश्वासन पर किसानों ने अनशन समाप्त कर दिया था। सौ दिन के बाद भी प्राधिकरण व प्रशासन द्वारा पुस्तैनी खेतिहर मजदूर भूमिहीनों की मांग पर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। किसानों ने कहा कि प्राधिकरण ने यदि उनकी मांगों पर शीघ्रता से विचार नहीं किया तो दोबारा अनशन करने पर मजबूर होंगे।

NOIDA / Flat rate has not increased because of the draw date has been postponed



Diwali gift of your home are waiting to meet people and have to wait for two weeks. Flat rate has not increased because of the draw date has been postponed. Authorities have not yet received objections in this case.
Known to the Authority under the housing scheme in 2006-07 took nearly a quarter plan to near three thousand. Plan has already been drawn to the successful allottees. Now the flat number to be assigned. The scheme to allocate the number of near Maiji and Acaiji Authority was drawn in January 2011. Delays in construction due to an increase in these prices were flat. Now turn the successful applicants Elaiji and EWS is to assign the flat number. This date was before 20 October. Received objections from the applicants also had to be handled.
Being told that the increased prices of flats have not been determined yet. Authority'll have next week in the Diwali holidays. Therefore, disposal of objections, including flat pricing and the flat number to assign work to draw the first or second week of November will be. It currently has no official date has not been declared. Authority under the scheme in sector 608 and sector 135 100 432 400 EWS Elaiji flat and ready in Sector 99 are assigned a number of buildings.

फिर टला आवासीय फ्लैट का ड्रा

Oct 19, 08:04 pm
नोएडा, संवाददाता : दीपावली पर अपने घर का तोहफा मिलने का इंतजार कर रहे लोगों को अब इसके लिए दो सप्ताह का इंतजार और करना होगा। फ्लैट की बढ़ी हुई दर निर्धारित न हो पाने की वजह से ड्रा की तिथि टाल दी गई है। प्राधिकरण को अब तक इस मामले में आपत्तियां भी प्राप्त नहीं हुई हैं।
ज्ञात हो कि प्राधिकरण ने वर्ष 2006-07 में आवासीय योजना के तहत करीब सवा तीन हजार फ्लैट की योजना निकाली थी। योजना के लिए सफल आवंटियों का ड्रा पहले ही किया जा चुका है। अब उन्हें फ्लैट नंबर आवंटित किया जाना है। इसी योजना के एमआइजी व एचआइजी फ्लैट के नंबर आवंटित करने के लिए प्राधिकरण ने जनवरी 2011 में ड्रा किया था। निर्माण कार्य में देरी की वजह से इन फ्लैट की कीमतों में भी इजाफा किया गया था। अब बारी एलआइजी व ईडब्ल्यूएस के सफल आवेदकों को फ्लैट नंबर आवंटित करने की है। इसके लिए पहले 20 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई थी। इससे पहले निर्माण में हुई देरी की वजह से योजना के फ्लैटों की बढ़ी हुई कीमत का आंकलन करना था। उस पर आवेदकों से आपत्तियां प्राप्त कर उनका निपटारा भी किया जाना था।
बताया जा रहा है कि फ्लैट की बढ़ी हुई कीमतें अब तक निर्धारित नहीं हो सकी हैं। अगले सप्ताह प्राधिकरण में दीपावली की छुट्टियां पडेंगी। लिहाजा फ्लैट की कीमत निर्धारण और आपत्तियों के निस्तारण सहित ड्रा के जरिए फ्लैट नंबर आवंटित करने का काम नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में किया जाएगा। इसके लिए फिलहाल कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है। योजना के तहत प्राधिकरण को सेक्टर 100 में 608 और सेक्टर 135 में 432 एलआइजी फ्लैट और सेक्टर 99 में तैयार हो चुके 400 ईडब्ल्यूएस भवनों के नंबर आवंटित करने हैं।

High Court directed /Ten per cent of the land will be given to the farmers

 High Court directed the Ptvadhi village ten per cent in lieu of acquired land to farmers will land.Authority two months before doing reconciliation with Ptvadhi eight per cent of the farmers had to settle to the ground.Farmers of the village in 1617 and 1264 were compromised affidavit filed in court. Rama Raman, CEO, says the court petition to all the farmers in villages is ordered to pay ten per cent of the land. This will be followed. Ptvadhi the farmers in the east with the agreement remains in force, but farmers will be eight per cent instead of ten per cent of the land. Farmers Rs 550 per sq m has already been paid compensation. The 353 farmers have to deal with the Authority, will be made up with them. He Itedha and Habtpur Authority had to settle with some of the farmers. Ten per cent of the land will be given to the farmers




हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पतवाड़ी गांव के किसानों को भी अर्जित भूमि की एवज में दस फीसदी जमीन मिलेगी। प्राधिकरण ने दो माह पूर्व पतवाड़ी के किसानों के साथ सुलह कर आठ फीसदी जमीन देने का समझौता किया था। गांव के 1617 में से 1264 किसानों ने समझौता कर शपथ पत्र हाईकोर्ट में दाखिल किए थे। सीईओ रमा रमन का कहना है कि कोर्ट ने सभी याचिका दायर करने वाले सभी गांवों के किसानों को दस फीसदी जमीन देने का आदेश दिया है। इसका पालन किया जाएगा। पतवाड़ी के किसानों के साथ पूर्व में किया गया समझौता लागू रहेगा, लेकिन किसानों को आठ फीसदी के बजाय दस फीसदी जमीन दी जाएगी। किसानों को 550 रुपये प्रति वर्गमीटर का मुआवजा पहले ही दिया जा चुका है। जिन 353 किसानों ने प्राधिकरण के साथ समझौता नहीं किया है, उनके साथ सुलह के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इटेड़ा व हैबतपुर के कुछ किसानों के साथ भी प्राधिकरण ने समझौता किया था। उन किसानों को भी दस फीसदी जमीन दी जाएगी।