Saturday, 22 October 2011

Landless peasants demanding fast


Greater Noida, reporter: landless workers on Wednesday to free the land sought authorization from the Chief Executive Officer CEO Rama Raman. In an hour-long meeting, the CEO said the land after the High Court's ruling could be considered.
Landless peasants demanding fast unto death in June was the Noida extension. The CEO promised to solve the problem in four to five days off. CEO assured the farmers on hunger strike had ended. Hundred days after the authorization and administration hereditary landless agricultural labor demand is not showing any seriousness.

ग्रेटर नोएडा,  भूमिहीन मजदूर बुधवार को नि:शुल्क भूखंड देने की मांग को लेकर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ रमा रमन से मिले। एक घंटे तक चली बैठक में सीईओ ने कहा कि जमीन अधिग्रहण को लेकर हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद ही इस पर विचार किया जा सकता है।
खेतिहर मजदूर भूमिहीन संघर्ष समिति ने कहा कि वे 120 वर्गमीटर का भूखंड की मांग पिछले एक वर्ष से कर रहे हैं। भूमिहीन किसानों ने मांग को लेकर पहली जून को नोएडा एक्सटेंशन में आमरण अनशन किया था। इसमें सीईओ ने चार पांच दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था। सीईओ के आश्वासन पर किसानों ने अनशन समाप्त कर दिया था। सौ दिन के बाद भी प्राधिकरण व प्रशासन द्वारा पुस्तैनी खेतिहर मजदूर भूमिहीनों की मांग पर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। किसानों ने कहा कि प्राधिकरण ने यदि उनकी मांगों पर शीघ्रता से विचार नहीं किया तो दोबारा अनशन करने पर मजबूर होंगे।